चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: अब ऐसे होगी वोटो की गिनती, ई-वेरिफिकेशन होगा जरूरी 

अब पोस्टल बैलट की गिनती पूरी होने तक EVM काउंटिंग को रोक दिया जाएगा।

Sep 26, 2025 - 08:24
 0  215
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: अब ऐसे होगी वोटो की गिनती, ई-वेरिफिकेशन होगा जरूरी 
Election Commission

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: अब ऐसे होगी वोटो की गिनती, ई-वेरिफिकेशन होगा जरूरी 

Election Commission: चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब पोस्टल बैलट की गिनती पूरी होने तक EVM काउंटिंग को रोक दिया जाएगा। अगर बैलट ज्यादा होंगे तो काउंटिंग टेबल भी बढ़ाई जाएंगी। पहले काउंटिंग के दिन सुबह 8 बजे पोस्टल बैलट और 8:30 बजे EVM की गिनती शुरू होती थी। कई बार मशीन से गिनती जल्दी पूरी हो जाती थी जबकि पोस्टल बैलट में देरी हो जाती थी। नए नियम के तहत अब EVM का सेकेंड लास्ट राउंड तब तक शुरू नहीं होगा जब तक पोस्टल बैलट की गिनती पूरी नहीं हो जाती। यह बदलाव सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव से लागू होगा। चुनाव आयोग का कहना है कि इससे गिनती प्रक्रिया में समानता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

वहीं, आयोग ने वोटर लिस्ट प्रक्रिया में भी नया नियम लागू किया है। अब नाम जोड़ने या हटाने के लिए ई-वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने पोर्टल और मोबाइल एप पर ‘ई-साइन फीचर’ शुरू किया है। इस प्रक्रिया में आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजकर सत्यापन किया जाएगा। यह व्यवस्था 23 सितंबर 2025 से लागू कर दी गई है। आयोग का मानना है कि इन बदलावों से चुनावी प्रक्रिया और ज्यादा पारदर्शी और विश्वसनीय बनेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0