सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस की कार्यवाही, नापासर पुलिस ने काटे ओवर लोड,बिना नंबर एवं काली फिल्म,बिना नंबर,बिना हेलमेट के चालान

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस की कार्यवाही, नापासर पुलिस ने काटे ओवर लोड,बिना नंबर एवं काली फिल्म,बिना नंबर,बिना हेलमेट के चालान
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर आईजी हेमंत शर्मा, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के निर्देश पर नापासर पुलिस ने शनिवार शाम को रेलवे फाटक के पार बीकानेर रोड पर जबरदस्त नाकाबंदी करते हुए नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यह नाकाबंदी करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें कई वाहन चालकों को नियमों की अनदेखी भारी पड़ी।
नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल किशन सिंह के द्वारा यह कार्यवाही की गई, हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने ओवरलोड वाहन, काली फिल्म लगे शीशों, बिना सीटबेल्ट,बिना नंबर प्लेट,बिना हेलमेट, की गाड़ियों और संदेहास्पद गतिविधियों वाले वाहनों को खास तौर पर चेक किया। इस दौरान सड़क सुरक्षा अभियान में हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने आगे पीछे बिना नंबर की एक मोटर साईकिल को सीज करते हुए करीब 25 वाहनों के चालान काटते हुए जुर्माना वसूला,
थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि आज सड़क सुरक्षा अभियान के तहत इस प्रकार की कार्यवाही की गई है , समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा दर्जनों वाहनों से काली फिल्म हटाई जा चुकी थी और मौके पर ही सड़क सुरक्षा को लेकर चालान भी काटे गए
What's Your Reaction?






