राजस्थान में काम के घंटो में बदलाव की भी तैयारी,अब महिलाएँ रात की शिफ्ट में भी कर सकेगी काम!

Sep 4, 2025 - 11:25
 0  145
राजस्थान में काम के घंटो में बदलाव की भी तैयारी,अब महिलाएँ रात की शिफ्ट में भी कर सकेगी काम!

राजस्थान में काम के घंटो में बदलाव की भी तैयारी,अब महिलाएँ रात की शिफ्ट में भी कर सकेगी काम!

बीकानेर न्यूज़। राजस्थान विधानसभा में आज दो बिलों पर चर्चा होगी. राजस्थान माल और सेवा कर (GST) द्वितीय संशोधन विधेयक-2025 और कारखाना राजस्थान संशोधन विधेयक-2025 पारित करवाने की तैयारी है. कारखाना (राजस्थान संशोधन) विधेयक 2025 पर विस्तृत चर्चा होगी. इस बिल में काम के घंटे में बदलाव के प्रावधान है. कर्मचारियों के काम के घंटे में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया जाएगा. साथ ही इसके लागू होने के बाद महिलाओं को लिखित सहमति पर ही नाइट शिफ्ट में काम पर लगाया जा सकेगा.

विधानसभा में कोचिंग बिल पास
कल (3 अगस्त) राजस्थान विधानसभा में कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनिमय विधेयक 2025 को पारित कर दिया गया. सदन में इसे ध्वनिमत से पारित किय गया है. इस विधेयक पर सदन में लंबी चर्चा हुई है. डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि यह केवल कानून बनाने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि बच्चों के भविष्य और शिक्षा के माहौल को सुधारने की दिशा में एक ठोस कदम है.

कोचिंग बिल पर कांग्रेस में मतभेद
खास बात यह रही कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस बिल को संशोधनों के लिए फिर से प्रवर समिति को भेजने की मांग की. जबकि कांग्रेस के विधायक राजेन्द्र पारीक ने अलग राय रखते हुए कहा कि यह विधेयक आज के दौर की जरूरत है. उन्होंने तर्क दिया कि अगर राजस्थान में 16 साल का नियम लागू कर दिया जाएगा तो बच्चे उन राज्यों में पढ़ने चले जाएंगे, जहां ऐसा कोई नियम नहीं है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0