RGHS Scheme: RGHS योजना के तहत निजी अस्पताल 15 जुलाई से बंद करेंगे इलाज, गहलोत ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

RGHS Scheme राजस्थान में RGHS योजना के तहत 701 निजी अस्पतालों ने 980 करोड़ बकाया भुगतान नहीं मिलने पर 15 जुलाई से इलाज बंद करने की चेतावनी दी है। गहलोत ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया।

Jul 11, 2025 - 08:53
 0  196
RGHS Scheme: RGHS योजना के तहत निजी अस्पताल 15 जुलाई से बंद करेंगे इलाज, गहलोत ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
RGHS Scheme

RGHS Scheme: RGHS योजना के तहत निजी अस्पताल 15 जुलाई से बंद करेंगे इलाज, गहलोत ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

RGHS Scheme:  राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए लागू RGHS (राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना) एक बार फिर संकट में आ गई है। प्रदेश के 701 निजी अस्पतालों ने ऐलान किया है कि अगर राज्य सरकार ने 980 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया, तो वे 15 जुलाई 2025 से RGHS योजना के तहत इलाज बंद कर देंगे। RGHS Scheme

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मुद्दे पर भजनलाल शर्मा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए तीखा हमला बोला है। गहलोत ने सोशल मीडिया पर कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही और आर्थिक कुप्रबंधन के कारण जनहितकारी योजना खतरे में पड़ गई है।

गहलोत ने उठाए सवाल: 'कहां गया कर्मचारियों की कटौती का पैसा?'

गहलोत ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन से हर महीने राशि काटी जा रही है, लेकिन उसके बावजूद इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही। उन्होंने इसे राज्य सरकार का प्रबंधन फेल्योर बताया।

गहलोत ने स्पष्ट कहा, “RGHS योजना सामाजिक सुरक्षा की भावना से शुरू की गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार इसे खत्म करने पर तुली हुई है। सरकार को तत्काल निजी अस्पतालों का बकाया भुगतान करना चाहिए ताकि 15 जुलाई से इलाज बंद न हो।”

क्या है RGHS योजना ''RGHS Scheme''?

RGHS योजना के तहत सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और उनके परिजनों को सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलता है। गहलोत सरकार ने इसे शुरू किया था, लेकिन अब अस्पतालों को समय पर भुगतान नहीं होने के कारण योजना खतरे में आ गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0