Rajasthan News: अब उपभोक्ताओं को बिना केवाईसी के नहीं मिलेगा घरेलू गैस सिलिंडर

Rajasthan News: अब उपभोक्ताओं को बिना केवाईसी के नहीं मिलेगा घरेलू गैस सिलिंडर
Bikaner News : गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं की पहचान सत्यापन को और सख्ती में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने केवाईसी करवाना जरूरी किया है। ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने केवाईसी नहीं करवा रखी है, उन्हें अब गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा। सरकार और गैस एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि अब बिना केवाईसी करवाए रिफिल सिलेंडर की बुकिंग नहीं होगी।
सरकार के आदेशानुसार सभी गैस कंज्यूमर्स को अब केवाईसी करवाना जरूरी हो गया है। गैस कंज्यूमर लेने वाले लोग को सबसे पहले केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करवानी होगी। केवाईसी के लिए उपभोक्ता को पहचान पत्र, आधार कार्ड व गैस कनेक्शन की पासबुक अथवा पिछले सिलेंडर की रसीद एजेंसी में जमा करनी होगी। उपभोक्ता ऑनलाइन बुकिंग भी नहीं कर सकेंगे।
पंजीकृत फोन नंबर पर ओटीपी देना भी अनिवार्य : गैस एजेंसियों के अनुसार, गैस सिलेंडर की बुकिंग के दौरान हर गैस उपभोक्ता को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को एजेंसी को देना होगा। बिना ओटीपी दिए बुकिंग नहीं मानी जाएगी।
गैस एजेंसियों का कहना है कि कंज्यूमर्स उन्हें आई-डी, फोटो और पासबुक दिखाए बिना गैस सिलेंडर की बुकिंग नहीं कर पाएंगे।
जिस व्यक्ति के नाम पर गैस कनेक्शन है, उसी की आईडी से केवाईसी होगी। किसी दूसरे के नाम पर गैस सिलेंडर बुक नहीं करवाया जा सकेगा। गैस उपभोक्ताओं के लिए यह आदेश जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






