बीकानेर: पूर्व विधायक की गाड़ी पर फेंकी पत्थरनुमा वस्तु, कांच टूटा
बीकानेर: पूर्व विधायक की गाड़ी पर फेंकी पत्थरनुमा वस्तु, कांच टूटा
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की गाड़ी पर टोल कर्मचारी द्वारा पत्थरनुमा वस्तु फेंकने का मामला सामने आया है। घटना रासीसर टोल प्लाजा पर हुई, जहां इस वस्तु के लगने से गाड़ी के कांच में दरार आ गई।
खुलासा से बातचीत में पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि जब उन्होंने कर्मचारी से इस बारे में पूछा तो उसने सफाई दी कि वह चाबी का गुच्छा था। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस टोल कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी। बताया जा रहा है कि उस समय पूर्व विधायक के साथ गाड़ी में तीन अन्य लोग भी मौजूद थे।
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0