बीकानेर: नहर में डूबने से तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, दर्शन करके लौट रहे थे 

bikaner news

Aug 13, 2025 - 10:46
 0  0
बीकानेर: नहर में डूबने से तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, दर्शन करके लौट रहे थे 
bikaner news

बीकानेर: नहर में डूबने से तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, दर्शन करके लौट रहे थे 

बीकानेर न्यूज़। मंगलवार देर रात कोडमदेसर क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। सभी युवक बीकानेर शहर के निवासी थे और कोडमदेसर भैरुजी के दर्शन करके लौटते वक्त नहर में नहाने गए थे। तीनों ने अपने जूते और मोबाइल किनारे रख दिए और नहर में उतरे, इसी दौरान डूब गए। bikaner news

घटना के बाद राहगीरों ने वहां खड़ी गाड़ी और जूते देखकर नहर में डूबने की आशंका जताई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय तैराकों की मदद से दो शवों को बाहर निकाला गया, जबकि तीसरे शव की तलाश जारी रही। रात करीब 1 बजे तीसरा शव भी निकाल लिया गया। bikaner news

 मृतकों की पहचान राम (17) पुत्र गणेश व्यास निवासी जवाहर नगर, करण (17) पुत्र आसुराम राव भाट निवासी भाटो का बास, और लकी राव पुत्र सुंदर राव भाटों का बास, बीकानेर के रूप में की गई है। फिलहाल तीनों शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखे गए हैं और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।  bikaner news

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0