बीकानेर: गंगाशहर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी, तीन युवक घायल

बीकानेर: गंगाशहर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी, तीन युवक घायल
बीकानेर न्यूज़ । गंगाशहर थाना इलाके के घड़सीसर के सुशवाणी मील के आगे सात नंबर रोड पर रविवार को दो पक्षों में झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना हुई। इस घटना में तीन युवकों—मनमोहन, अशोक और नीरज—को चाकू लगे हैं। मनमोहन के शरीर पर तीन जगह वार किए गए, जबकि अशोक और नीरज भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
चाकूबाजी के चलते तीनों घायलों के शरीर से जगह-जगह खून निकल रहा था, जिनको तत्काल पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। यह घटना देर रात हुई, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी देर से मिल पाई। मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?






