उत्तमामदेसर टोल पर 20 किमी दायरे तक टोल मुक्त की मांग को लेकर ग्रामीणों का विरोध

उत्तमामदेसर टोल पर 20 किमी दायरे तक टोल मुक्त की मांग को लेकर ग्रामीणों का विरोध
बीकानेर। स्टेट हाइवे 20B पर उत्तमामदेसर के पास नया टोल शुरू होते ही ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया। शनिवार को आसपास के गांवों के लोगों ने टोल अधिकारियों से मुलाकात कर 20 किमी दायरे तक के वाहनों को टोल मुक्त रखने की मांग की।
ग्रामीणों ने कहा कि नजदीकी गांवों के लोग रोजमर्रा के कामकाज और आवागमन के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं। ऐसे में उन पर टोल शुल्क का भार डालना अनुचित है।
इस मौके पर कनीराम तरड़, मुनीराम गोदारा, राजूराम, राजाराम तरड़, चेनाराम तरड़, श्रवण सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
टोल मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि ग्रामीण अपनी मांग लेकर आए थे, लेकिन यह नियमों के अनुसार संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दो दिन की छुट्टी होने के कारण अभी उच्च अधिकारियों से बात नहीं हो पाई है, जल्द ही इस विषय पर चर्चा की जाएगी।
👉 फिलहाल ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
What's Your Reaction?






