बीकानेर: कंवरसेन लिफ्ट नहर में डूबने से महिला की मौत
बीकानेर: कंवरसेन लिफ्ट नहर में डूबने से महिला की मौत
बीकानेर। लूणकरनसर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां हरियासर गांव के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। नहर में शव तैरता देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई के अनुसार मृतका की पहचान मूली देवी (35) पत्नी दुर्गाराम पचार, निवासी गोपल्याण के चक 1 LKD, के रूप में हुई है।
बाजार जाने निकली थी महिला
सोमवार सुबह मूली देवी घर से लूणकरनसर बाजार घरेलू सामान लेने गई थी। दोपहर में उसका शव नहर में तैरता मिला। पुलिस ने घटनास्थल के पास जांच की तो नहर के पटड़े पर मोबाइल और चप्पलें मिलीं। महिला के पास लूणकरनसर से हरियासर की बस टिकट भी मिली है। जानकारी के अनुसार, वह हरियासर बस स्टैंड से पैदल चलकर नहर तक पहुंची और करीब 2:30 बजे नहर में गिरी।
हादसा दुर्घटना है या किसी और वजह से यह हुआ—इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मृतका के पिता सुखराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0