बीकानेर: रसगुल्ला फैक्ट्री में काम करते श्रमिक की करंट लगकर गर्म पानी में गिरने से मौत
बीकानेर में रसगुल्ला फैक्ट्री में काम करते समय श्रमिक को करंट लगने के बाद गर्म पानी की खेळी में गिरने से मौत हो गई। बीछवाल इंडस्ट्री एरिया में हुआ हादसा

बीकानेर: रसगुल्ला फैक्ट्री में काम करते श्रमिक की करंट लगने व गर्म पानी में गिरने से मौत
बीकानेर। बीछवाल इंडस्ट्री एरिया में स्थित एक रसगुल्ला फैक्ट्री में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम कर रहे एक श्रमिक को करंट लग गया, जिससे वह गर्म पानी की खेळी में गिर गया। गंभीर रूप से झुलसे श्रमिक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बीछवाल पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गिरधारीराम (27) पुत्र पूनमचंद नाई निवासी गांव धोलेरा, जामसर के रूप में हुई है। वह फैक्ट्री में भट्टी पर दूध से छैना तैयार करने का काम कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक करंट लगा और वह सीधे गर्म पानी की खेळी में जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
परिजनों व अन्य श्रमिकों द्वारा उसे तत्काल पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे बचा नहीं सके। मृतक के भाई छैलूराम नाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है।
What's Your Reaction?






