Bikaner Road Accident: बाइक और बस की आमने-सामने की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बाइक और बस की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, दो अन्य गंभीर रूप से घायल। हादसा लखासर टोल प्लाजा के पास एनएच-11 पर देर रात हुआ। पुलिस जांच में जुटी।

Jul 15, 2025 - 10:07
 0
Bikaner Road Accident: बाइक और बस की आमने-सामने की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल
Bikaner Road Accident

बाइक और बस की आमने-सामने की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, दो घायल

Bikaner Road Accident: जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा लखासर टोल प्लाजा के पास एनएच-11 पर हुआ।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 1 बजे एक बाइक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक युवक अपने सगे भाई और एक अन्य रिश्तेदार के साथ गांव की ओर लौट रहा था। हादसे में मृतक के भाई और रिश्तेदार को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। Bikaner Road Accident

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक गांव की ओर मुड़ रही थी, तभी सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया तथा घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, लखासर टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे पहले भी हो चुके हैं। यहां स्पीड ब्रेकर और सिग्नल जैसी व्यवस्थाओं की कमी के कारण हादसों का खतरा बना रहता है। Bikaner Road Accident