राजस्थान का 'कंस' मामा, 9 साल की बच्ची हुई गायब, पुलिस ने संदूक खोला तो फड़फड़ाने लगा मामा 

Aug 20, 2025 - 12:29
 0  340
राजस्थान का 'कंस' मामा, 9 साल की बच्ची हुई गायब, पुलिस ने संदूक खोला तो फड़फड़ाने लगा मामा 

राजस्थान का 'कंस' मामा, 9 साल की बच्ची हुई गायब, पुलिस ने संदूक खोला तो फड़फड़ाने लगा मामा 

RAJASTHAN NEWS: राजस्थान के हनुमानगढ़ में 9 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या के मामलें में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में सामने आया कि इस बच्ची की हत्या उसके मामा ने ही की थी। मामा ने पहले बच्ची के साथ रेप किया। इसके बाद गला दबाकर हत्या की। वारदात के बाद आरोपी ने शव को बोरी में लपेटकर संदूक में छुपा दिया और बाहर से ताला लगा दिया। पुलिस ने जन्माष्टमी पर हुई इस वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी मामा छोटू दास उर्फ मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।

हैरान करने वाली यह वारदात हनुमानगढ़ जिले से सामने आई, जहां जन्माष्टमी के मौके पर हैवान मामा अपनी भांजी के लिए कंस मामा बन गया। उसने अपनी भांजी के साथ यह दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। बच्ची अपने पड़ोस में रहने वाले आरोपी मामा छोटूदास के घर गई थी। इस बीच आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद वह किसी को शक नहीं हो, इसके लिए दिखावा करने के लिए परिजनों के साथ घूमता रहा, लेकिन बाद में जब पुलिस ने बच्ची की अंतिम लोकेशन तलाश कर आरोपी मामा से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।

परिजनों से पुलिस को सूचना मिली कि बच्ची अपने मामा के घर गई थी। उसके बाद वह नहीं लौटी। इस पर पुलिस ने आरोपी मामा छोटू दास उर्फ मुकेश को पकड़कर पूछताछ शुरू की। इसके बाद उसके घर पहुंच कर मकान की तलाशी ली, तो उन्होंने एक सिंदूक जिस पर ताला लगा हुआ था, उसे खुलवाया। जब इसे खोला गया, तो पुलिस भी देखकर दंग रह गई। आरोपी ने बच्ची की हत्या करने के बाद एक बोरे में उसका शव लपेटकर इसे संदूक में बंद कर दिया था और परिजनों को शक ना हो, इसलिए आरोपी उनके साथ घूमने का नाटक करने लगा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जल्द ही संदूक को लेकर उसे ठिकाने लगाने की फिराक में था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0