बीकानेर: 25 साल से चली आ रही ज़मीन हड़पने की साजिश, कोटगेट थाने में मामला दर्ज
बीकानेर के भाण्डाशाह मंदिर क्षेत्र में 25 साल से चली आ रही ज़मीन हड़पने की साजिश को लेकर महिला ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े की धाराओं में जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर: 25 साल से चली आ रही ज़मीन हड़पने की साजिश, कोटगेट थाने में मामला दर्ज
बीकानेर। भाण्डाशाह मंदिर के पास स्थित संपत्ति को लेकर 25 साल पुराना विवाद पुलिस थाने तक पहुँच गया है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि कई लोगों ने उसकी ज़मीन फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर हड़प ली।
रिपोर्ट के अनुसार, दीपनाथ जी मंदिर परिसर निवासी सुशीला (पत्नी स्व. शान्तिलाल व्यास, ब्राह्मण) ने बताया कि आरोपी सुशीला, सत्यनारायण, रामरतन, श्रवण, कैन्यालाल, ताराचंद सहित 2-3 अन्य व्यक्तियों ने मिलकर फर्जी कागजात तैयार किए और उसकी जमीन अपने नाम करवाने की कोशिश की। यह साजिश वर्ष 2000 से चल रही है।
कोटगेट थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506, 386, 389 और 120बी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(स्रोत: पुलिस रिपोर्ट दिनांक 16 सितंबर 2025)
What's Your Reaction?






