बीकानेर:  17 दिनों से नाबालिग लापता, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

बीकानेर:  17 दिनों से नाबालिग लापता, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
BIKANER NEWS
बीकानेर:  17 दिनों से नाबालिग लापता, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
 
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से 17 दिनों से एक नाबालिग बालिका लापता है, लेकिन अब तक पुलिस उसे खोजने में नाकाम रही है। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात की और अपनी पीड़ा व्यक्त की। एसपी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि बालिका की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री 13 नवंबर को अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद गंगाशहर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। मामला एफआईआर संख्या 303/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। परिजनों का आरोप है कि 1 दिसंबर तक भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने बताया कि उन्होंने जिस परिवार पर अपनी पुत्री को भगाने का संदेह जताया था, उस परिवार से जुड़े राम सोनी की बहन, बहनोई और एक सहयोगी युवक को पुलिस ने केवल पूछताछ के बाद छोड़ दिया, जबकि इन तीनों की पूरी भूमिका संदिग्ध है। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि नाबालिग को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और जिन लोगों पर संदेह है, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।