बीकानेर: दुकानदार के सिर पर लोहे के सरिये से हमला, तीन युवक फरार
बीकानेर के लूणकरणसर में दुकानदार पीथाराम खंडेलवाल पर सिर पर लोहे के सरिये से हमला हुआ। तीन युवक हमला कर फरार हो गए। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
बीकानेर: दुकानदार के सिर पर लोहे के सरिये से हमला, तीन युवक फरार
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के लूणकरणसर कस्बे में शुक्रवार रात करीब दस बजे एक दुकानदार पीथाराम खंडेलवाल पर एसबीआई बैंक के पास हमला हो गया। बताया गया कि तीन युवक पहले से घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही पीथाराम अपनी बाइक लेकर वहाँ पहुंचे, उनके सिर पर लोहे के सरिये से वार कर दिया। पीथाराम अपने भतीजे नेमचंद के साथ घर जा रहे थे। भतीजे ने बहादुरी दिखाते हुए हमलावरों का सामना किया हमलावर भागने में सफल रहे। हालांकि, लुटेरों ने पीथाराम की जेब से रुपए लूट लिए, परन्तु उनका गले में टंगा बैग नहीं छीन सके। पीथाराम और उनके भतीजे दोनों को चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार लूणकरणसर अस्पताल में किया गया और फिर उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है और स्थानीय युवकों को संदिग्ध मानते हुए उनकी तलाश कर रही है।
digeshbapeu