यूट्यूबर ने निर्जला एकादशी पर खुलेआम बांटी शराब, इन्फ्लुएंसर सहित 7 गिरफ्तार

Jun 11, 2025 - 11:40
 0  320
यूट्यूबर ने निर्जला एकादशी पर खुलेआम बांटी शराब, इन्फ्लुएंसर सहित 7 गिरफ्तार

यूट्यूबर ने निर्जला एकादशी पर खुलेआम बांटी शराब, इन्फ्लुएंसर सहित 7 गिरफ्तार

 
Lappu Sachin : निर्जला एकादशी (6 जून 2025) के पवित्र दिन जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लप्पू सचिन उर्फ सचिन सिंह ने अपने छह साथियों के साथ सड़क पर खुलेआम शराब बांटने का कृत्य किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार, 10 जून 2025 को पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कृत्य को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना गया है।
 
पुलिस के अनुसार, 6 जून को सचिन सिंह और उसके छह साथी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में शराब की बोतलों से भरा कार्टन लेकर मानसरोवर की एक सड़क पर पहुंचे। वहां उन्होंने ऑटो रिक्शा चालकों, यात्रियों, और राहगीरों को मुफ्त में शराब बांटी। प्रसिद्धि पाने के लिए आरोपियों ने इस कृत्य का वीडियो रिकॉर्ड कर यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया। वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने इसे निर्जला एकादशी जैसे पवित्र दिन के प्रति अपमानजनक बताया और पुलिस कार्रवाई की मांग की।
 
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के लिए मानसरोवर थाना प्रभारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम और साइबर सेल की मदद ली गई। वीडियो में दिख रही स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद सचिन सिंह सहित सात युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
 
गिरफ्तारी के बाद सचिन सिंह और उसके साथियों ने माफी मांगी। उन्होंने कहा, "यह हमारी गलती थी। अगर इस वीडियो से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं।" सचिन सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट 'लप्पू सचिन' के नाम से है, जिसके करीब 20 लाख फॉलोअर्स हैं।
 
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) और राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, क्योंकि सार्वजनिक स्थान पर शराब का वितरण और खपत स्थानीय कानूनों के तहत अवैध है। डीसीपी दिगंत आनंद ने कहा, "ऐसे कृत्य जो धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं, बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पुलिस इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।"

What's Your Reaction?

Like Like 4
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0