बीकानेर: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी मासूम को मारी टक्कर, 4 वर्षीय बालिका की हुई मौत
बीकानेर: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी मासूम को मारी टक्कर, 4 वर्षीय बालिका की हुई मौत
बीकानेर। बज्जू उपखंड के सीमावर्ती रणजीतपूरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह राववाला सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बस का इंतजार कर रहे एक परिवार पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 वर्षीय मासूम ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, शंकरलाल निवासी 13 आरडीवाई ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी माता, भतीजा ओमप्रकाश और उनकी बेटी ज्योति बस पकड़ने के लिए सुबह घर से निकले थे। करीब 10:45 बजे राववाला की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने लापरवाहीपूर्वक चलते हुए सड़क किनारे खड़ी मासूम ज्योति को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कच्चे रास्ते में जाकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वहीं रुक पाई। हादसे के बाद परिजन घायल बच्ची को तुरन्त गौडू अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल बज्जू भेज दिया गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा तैयार किया और वाहन नंबर नोट कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।