बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: कोर्ट परिसर से कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

बीकानेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: कोर्ट परिसर से कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
बीकानेर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर मे जिला न्यायालय परिसर का पेशकार को ट्रेप किया एसटीएससी कोर्ट स्पेश पीपी (प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर) जगदीश कुमार को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले ही 500 रुपए की रिश्वत ले ली थी। इस बार वह बाकी राशि की मांग कर रहा था। एसीबी टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, उसने उसे मुंह में चबाने की कोशिश की ताकि सबूत मिटा सके, लेकिन मौके पर मौजूद एसीबी के सीआई इंद्र कुमार और उनकी टीम ने तत्काल उसे पकड़ लिया।यह पूरी कार्रवाई एडीएसपी आशीष कुमार के निर्देशन में की गई। एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






