बीकानेर: पानी की डिग्गी में गिरने से 19 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत
बीकानेर के पूगल में दर्दनाक हादसा: पानी की डिग्गी में गिरने से 19 वर्षीय वसुंधरा की मौत। जानें कैसे हुआ यह हादसा और पुलिस की जांच का स्टेटस।

बीकानेर: पानी की डिग्गी में गिरने से 19 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत
बीकानेर न्यूज़। जिले के पूगल थाना क्षेत्र के चक 8 डीडी खेत में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ एक 19 वर्षीय युवती की पानी की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। bikaner news
मृतका के भाई कालूराम ने इस संबंध में पुलिस में मर्ग (रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, वसुंधरा रात में पानी की मोटर (बूस्टर) चलाने के लिए डिग्गी के पास गई थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी के गहरे पानी में जा गिरी। पानी में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कालूराम की मर्ग रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। bikaner news
What's Your Reaction?






