बीकानेर: 65 वर्षीय बुजुर्ग ने फंदा लगाकर की आत्महत्या  

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के पुंदलसर गांव में मानसिक तनाव में जी रहे एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच कर रही है।

Jul 20, 2025 - 11:44
 0  0
बीकानेर: 65 वर्षीय बुजुर्ग ने फंदा लगाकर की आत्महत्या  

बीकानेर: 65 वर्षीय बुजुर्ग ने फंदा लगाकर की आत्महत्या  

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के पुंदलसर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  मृतक की पहचान ईश्वरराम मेघवाल के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। परिजनों के अनुसार वह अक्सर चुपचाप रहता था और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था।

शनिवार को जब घर में कोई नहीं था, उस समय ईश्वरराम ने आंगन में लगे एक लोहे के हुक से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। जब उसका बेटा कन्हैयालाल मेघवाल घर लौटा तो पिता को फंदे से लटका देख सन्न रह गया। तुरंत गांव वालों को सूचना दी गई और पुलिस को बुलाया गया। सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल संदीप कुमार को सौंपी गई है।

शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0