बीकानेर: आपसी विवाद ने लिया उग्र रूप, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले के लगाए आरोप

Nov 29, 2025 - 14:59
 0
बीकानेर: आपसी विवाद ने लिया उग्र रूप, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले के लगाए आरोप
BIKANER NEWS

बीकानेर: आपसी विवाद ने लिया उग्र रूप, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमले के लगाए आरोप

बीकानेर। जिले के कालू थाना क्षेत्र के कपुरीसर गांव में आपसी विवाद ने उस समय गंभीर रूप ले लिया जब दोनों पक्षों के बीच मारपीट और घर में घुसकर हमला करने की घटनाएं सामने आईं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में परिवादी आयदान पुत्र कैसराराम जाट निवासी कपुरीसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि रामप्रताप पुत्र केशराराम, ओमप्रकाश पुत्र रामप्रताप, इन्द्राज पुत्र रामप्रताप और पुनमचंद पुत्र इशरराम ने उसके घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दूसरी ओर, इन्द्राज पुत्र कैसराराम जाट निवासी कपुरीसर ने भी पुलिस में रिपोर्ट दी है कि सोहनलाल पुत्र आयदान, आयदान पुत्र केसराराम, राकेश पुत्र आयदान सहित परिवार के अन्य लोगों ने उनके घर में घुसकर हमला किया और मारपीट की। इस घटना में भी कई लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी के अनुसार, मामले की गहन जांच जारी है और दोनों पक्षों के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।