बीकानेर: काम करते समय विद्युत पोल से करंट लगने से व्यक्ति की मौत
बीकानेर जिले के लिखमीसर उतरादा गांव में विद्युत पोल से करंट लगने से 40 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत। पढ़ें पूरी खबर।

बीकानेर: काम करते समय विद्युत पोल से करंट लगने से व्यक्ति की मौत
बीकानेर। जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र के लिखमीसर उतरादा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। 40 वर्षीय बुधराम जाट की खेत में काम करते समय विद्युत पोल से करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, बुधराम 16 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान पास के पोल में करंट दौड़ रहा था, जिसे छूते ही वह झुलस गया और उसकी जान नहीं बच पाई।
घटना की जानकारी मिलते ही सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






