बीकानेर: गांव रीड़ी व गुसाईंसर बड़ा में दो ढाणियों में लगी आग, लाखों का नुकसान

Nov 18, 2025 - 21:18
Nov 18, 2025 - 21:19
 0  80
बीकानेर: गांव रीड़ी व गुसाईंसर बड़ा में दो ढाणियों में लगी आग, लाखों का नुकसान

बीकानेर: गांव रीड़ी व गुसाईंसर बड़ा में दो ढाणियों में लगी आग, लाखों का नुकसान

श्री डूंगरगढ़। मंगलवार को क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर ढाणियों में आग लगने की घटनाओं से दो किसान परिवारों को भारी नुकसान हुआ। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन दोनों ही मामलों में गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया।

 गुसाईंसर बड़ा: आग से किसान सोहनलाल की पूरी गृहस्थी राख

गांव गुसाईंसर बड़ा की आथुणी रोही में किसान सोहनलाल पुत्र डूंगरराम गोदारा की बारानी भूमि में बनी ढाणी में शाम के समय अचानक आग लग गई। आग में बसी-बसाई गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

सोहनलाल ने बताया कि वह दूध बेचकर 20 हजार रुपये लेकर आया था, जो ढाणी में ही रखे थे। आग में यह नकद राशि, एक सोने का मंगलसूत्र, तागड़ी, अन्य गहने, राशन का सामान, कपड़े, बिस्तर, पलंग, पशु चारा, 8 कट्टे मूंग समेत सबकुछ जल गया। पास खड़ी मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गई।

घटना के समय ढाणी में कोई नहीं था। किसान और परिवारजन पास के खेत में काम कर रहे थे। लपटें उठती देख कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन पानी उपलब्ध न होने से मिट्टी डालकर मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। तब तक सारा सामान नष्ट हो चुका था। गनीमत रही कि पास बंधे पशुओं की जान बच गई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों—मांगीलाल गोदारा, राकेश सारण, तोलाराम गोदारा, फौजी जीवराज गोदारा, रामूराम गोदारा—ने प्रशासन को सूचना दी और पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता देने की मांग की।

 रीड़ी गांव: किसान सुखराम जाट की ढाणी में आग, प्रसूता का सामान भी नष्ट

इसी प्रकार, रीड़ी गांव की उत्तरादी रोही में मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे किसान सुखराम जाट की ढाणी में आग लग गई। उस समय सुखराम अपनी गर्भवती पत्नी के साथ खेत में बिजान का काम करा रहा था, जबकि छह छोटे बच्चे ढाणी के पास खेल रहे थे।

अचानक ढाणी से उठती तेज लपटें देखकर किसान व खेत पड़ोसी मौके पर दौड़े और पानी डालकर आग बुझाई, पर तब तक आग पूरी ढाणी को चपेट में ले चुकी थी।

आग में—

20 हजार रुपये नकद सोने की टूस्सी चांदी की तागड़ी व पायलें गेहूं व अन्य राशन सामग्री कपड़े-बिस्तर प्रसूता के लिए लाया गया जापे का सामान सबकुछ जलकर नष्ट हो गया।

घटना की सूचना ग्रामीणों रेखाराम कालवा, पुरनाथ सिद्ध और अन्य लोगों ने पुलिस व पटवारी को दी तथा प्रशासन से प्रभावित परिवार को त्वरित सहायता प्रदान करने की मांग की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0