बीकानेर: नाबालिग के फोटो सोशल मीडिया पर किए वायरल, गलत काम से मना करने पर युवक ने दी जान से मारने की धमकी

Nov 28, 2025 - 15:23
 0
बीकानेर: नाबालिग के फोटो सोशल मीडिया पर किए वायरल, गलत काम से मना करने पर युवक ने दी जान से मारने की धमकी
BIKANER NEWS

बीकानेर: नाबालिग के फोटो सोशल मीडिया पर किए वायरल, गलत काम से मना करने पर युवक ने दी जान से मारने की धमकी

बीकानेर। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करने और उसके फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। यह घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक ने नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर पहले भरोसा जीता और बाद में गलत काम के लिए दबाव बनाया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती की और लगातार ऑडियो-वीडियो कॉल करने लगा। बातचीत के दौरान उसने नाबालिग के साथ अश्लील फोटो खींच लिए और बाद में गलत काम के लिए दबाव डालने लगा। जब लड़की ने विरोध किया, तो युवक ने फोटो वायरल करने की धमकी दी।

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी ने धमकी देकर नाबालिग को कई बार अपने घर बुलाया और 21 नवंबर को उससे अश्लील हरकतें कीं। जब लड़की ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए और कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी।

घटना से डरी-सहमी नाबालिग ने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जिम्मेदारी थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी को सौंपी गई है।