बीकानेर: ट्रेन से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

Jul 31, 2025 - 12:37
 0  277
बीकानेर: ट्रेन से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर: ट्रेन से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत

BIKANER NEWS : शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में रेल से गिरने के कारण एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में समाजसेवी आदर्श शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई को एक व्यक्ति रेल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दुर्भाग्यवश मृतक की पहचान नहीं हो पाई और न ही उसके किसी परिजन या रिश्तेदार का पता चल सका। ऐसे में समाजसेवी संस्थाओं की मदद से मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक की पहचान की कोशिशों के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0