बीकानेर: बुजुर्ग ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर: बुजुर्ग ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर न्यूज़ । जिले के हदा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 68 वर्षीय व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मृतक के भाई कैलाशदान निवासी सादोड़ी ने इस संबंध में मृग रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को छैलूदान घर से खेत जाने के लिए निकले थे, लेकिन सुबह तक वापस नहीं लौटे।
जब पास-पड़ोस में पूछताछ की गई, तो पता चला कि वे खेत जा रहे थे। खेत जाकर देखा तो जाल के पेड़ से फांसी लगी हुई मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग ने मौके पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाइयां कीं। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?






