बीकानेर हादसा: कंवर सेन लिफ्ट नहर में गिरी कार, एक युवक की मौत

बीकानेर हादसा: कंवर सेन लिफ्ट नहर में गिरी कार, एक युवक की मौत
बीकानेर। लूणकरणसर के मलकीसर हैड के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर कंवर सेन लिफ्ट नहर में गिर गई। हादसे में पीपेरा निवासी साहबराम की डूबने से मौत हो गई, जबकि नरेंद्र जाट नामक युवक बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार, साहबराम अपने खेत जा रहा था, तभी नरेंद्र जाट अपनी कार से आया और उसे साथ बैठा लिया। कार की तेज गति और लापरवाही से चलाने के कारण वाहन नहर में जा गिरा। राहगीरों की मदद से नरेंद्र को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन साहबराम की जान नहीं बचाई जा सकी।
सूचना पर लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नहर से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। परिजनों को शव सौंप दिया गया है। इस संबंध में दिनेश कुमार निवासी पीपेरा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?






