बीकानेर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 17 कार्टून शराब और 24 बोतल बीयर जब्त

Oct 10, 2025 - 09:41
 0  97
बीकानेर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 17 कार्टून शराब और 24 बोतल बीयर जब्त

बीकानेर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 17 कार्टून शराब और 24 बोतल बीयर जब्त

बीकानेर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महाजन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी कावेन्द्र सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू और सीओ लूणकरणसर नरेन्द्र कुमार पुनियां के निर्देशन में की गई।

जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर को पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कैंपर गाड़ी को रोका। गाड़ी चालक के हावभाव संदिग्ध लगने पर वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें से 17 कार्टून अवैध शराब और 24 बोतल बीयर बरामद हुईं।

पुलिस ने मौके पर ही शराब को जब्त करते हुए फलौदी निवासी शिवप्रताप पुत्र जेठूसिंह को गिरफ्तार किया। साथ ही अवैध शराब परिवहन में उपयोग की गई कैंपर गाड़ी भी सीज़ कर ली गई है।

महाजन थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में बाबूलाल, शिशपाल और पुनमचंद शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है ताकि इस अवैध शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0