BIKANER NEWS: मकान में महिला और पुरुष के शव मिलने से सनसनी, पुलिस पहुंची मोके पर
बीकानेर के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में बुजुर्ग दंपती गोपाल वर्मा और निर्मला वर्मा के शव घर में संदिग्ध हालात में मिले। दो दिन से संपर्क नहीं होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में जुटी।

BIKANER NEWS: मकान में महिला और पुरुष के शव मिलने से सनसनी, पुलिस पहुंची मोके पर
बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक बंद मकान से बुजुर्ग पति-पत्नी के शव मिलने की सूचना मिली। घटना मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के सेक्टर 4/11 की है।
जानकारी के अनुसार मृतक दंपती की पहचान गोपाल वर्मा (उम्र लगभग 75 वर्ष) और उनकी पत्नी निर्मला वर्मा (उम्र लगभग 70 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बुजुर्ग कई वर्षों से वहीं रह रहे थे। BIKANER NEWS
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से दोनों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। घर का दरवाजा भी बंद था। शक होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो दोनों के शव पड़े मिले।
बेटे रहते हैं नोएडा और विदेश में:
बताया गया है कि मृतक दंपती का एक बेटा नोएडा में और दूसरा विदेश में रहता है। दोनों बुजुर्ग दंपती घर पर अकेले ही रहते थे। BIKANER NEWS
पुलिस जांच जारी:
फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया घटना का कारण बीमारी या स्वाभाविक मौत मानी जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
इलाके में इस घटना के बाद से लोग काफी स्तब्ध हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। BIKANER NEWS
What's Your Reaction?






