बीकानेर: पेट्रोल पंप लूट के तीन माह से फरार दस-दस हजार के दो ईनामी अपराधी गिरफ्तार 

बीकानेर के जसरासर थाना पुलिस ने ऑपरेशन वज्र के तहत तीन माह से फरार दो ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पेट्रोल पंप लूटकांड में वांछित थे

Jul 6, 2025 - 19:30
Jul 6, 2025 - 19:33
 0  320
बीकानेर: पेट्रोल पंप लूट के तीन माह से फरार दस-दस हजार के दो ईनामी अपराधी गिरफ्तार 

बीकानेर: पेट्रोल पंप लूट के तीन माह से फरार दस-दस हजार के दो ईनामी अपराधी गिरफ्तार 

बीकानेर। ऑपरेशन वज्र और वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत बीकानेर के जसरासर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड में तीन माह से फरार चल रहे दो ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 12 अप्रैल 2025 को बिना नंबर की स्विफ्ट कार से नोखा, जसरासर, मैनसर, गठलियासर और लालगढ़ क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर लूट और मारपीट की गई थी। इन घटनाओं को लेकर थाना जसरासर में एफआईआर नंबर 54/2025 दर्ज की गई थी।

पहले ही प्रेम मेघवाल, मनीष भाखर और अर्जुन कुम्हार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। लेकिन दो आरोपी अमीन खान और सनी नायक फरार थे। इन दोनों पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।

थानाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी निगरानी और लगातार प्रयासों से दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वाई-फाई के ज़रिये सोशल मीडिया ऐप्स से संपर्क में थे और मोबाइल सिम नहीं चला रहे थे, जिससे उन्हें ट्रेस करना कठिन था।

इनके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, लूट और डकैती के डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और अन्य कनेक्शनों की तलाश में जुटी है। देखे वीडियो  

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0