बीकानेर: होमगार्ड को महिला ने अपने जाल में फंसा कर मांगे हजारों रुपये

Aug 20, 2025 - 14:40
 0  239
बीकानेर: होमगार्ड को महिला ने अपने जाल में फंसा कर मांगे हजारों रुपये

बीकानेर: होमगार्ड को महिला ने अपने जाल में फंसा कर मांगे हजारों रुपये

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के पूगल निवासी होमगार्ड सुनील कुमार को एमपी की रहने वाली एक युवती ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर जाल में फंसाया और तीन साल तक उसे ब्लैकमेल करती रही। युवती ने सुनील के कुछ फोटो-वीडियो बनाकर झूठे आरोप लगाए और हर महीने 20,000 रुपए की मांग शुरू कर दी। परेशान होकर सुनील ने पूगल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

सुनील तीन साल पहले सीमा गृह रक्षा दल में चयनित हुए थे। इसी दौरान एमपी के इटारसी निवासी रिचा मालवीय ने इंस्टाग्राम पर संपर्क किया। दोस्ती के बहाने उसने हजारों रुपए ऐंठ लिए और विभागीय जानकारी मांगने लगी। जब सुनील को शक हुआ तो उसने उसे ब्लॉक कर दिया, लेकिन रिचा ने अपना आईडी बदल कर उसकी ड्यूटी लोकेशन अलवर तिजारा तक पता लगा लिया। वहां वह पहुंचकर सुनील को धमकाने लगी, झूठे मुकदमों और नियोक्ता से निकालने की धमकी देने लगी।

सुनील ने 14 मार्च 2025 को कोलायत की एक लड़की से शादी की तो रिचा नाराज हो गई। उसने अप्रैल महीने में इटारसी बुलाकर हजारों रुपए की खरीददारी कराई और परिजनों के साथ मिलकर शादी का नाटक रचा। बाद में दुष्कर्म के झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी और लगातार हर माह पैसे मांगने लगी। 19 जुलाई को वह जबरन सुनील के घर पहुंचकर संपत्ति में हिस्सा मांगने लगी। पूगल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसे खाजूवाला थाना के एसएचओ सुरेंद्र प्रजापत को सौंपा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0