बीकानेर: शराब पार्टी के बाद युवक के साथ कुकर्म,  मामला दर्ज

Oct 10, 2025 - 09:23
 0  241
बीकानेर: शराब पार्टी के बाद युवक के साथ कुकर्म,  मामला दर्ज

बीकानेर: शराब पार्टी के बाद युवक के साथ कुकर्म,  मामला दर्ज

बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक को शराब पिलाकर उसके साथ कुकर्म किए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित युवक ने इस संबंध में खाजूवाला थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय युवक 25 सितंबर से एक राजकीय छात्रावास में रंग-रोगन का काम कर रहा था। कार्य का ठेकेदार हनुमानगढ़ निवासी गणेशाराम भाट 1 अक्टूबर को खाजूवाला आया। शाम को हिसाब-किताब के बाद उसने शराब और मीट पार्टी रखी।

पार्टी के दौरान ठेकेदार ने युवक को ज्यादा शराब पिला दी। नशे में धुत होने पर युवक बाहर चारपाई पर सो गया। आरोप है कि गणेशाराम उसे कमरे में ले गया और कुकर्म किया। अगली सुबह होश आने पर युवक खुद को नग्न अवस्था में और दर्द से पीड़ित पाया।

बताया गया कि इसके बाद आरोपी गणेशाराम उसे बीकानेर ले गया और अपने मौसा-मौसी के घर तीन-चार दिन तक रखा। बाद में युवक ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई और थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराया गया है, जबकि एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0