बीकानेर: डिग्गी व नहर में डूबने से दो लोगों की दर्दनाक मौत

बीकानेर जिले के उदयरामसर गांव में डिग्गी में गिरने और पूगल में नहर में डूबने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। ताजा खबर पढ़ें।

Jul 28, 2025 - 10:24
 0  93
बीकानेर: डिग्गी व नहर में डूबने से दो लोगों की दर्दनाक मौत
BIKANER NEWS

बीकानेर: डिग्गी व नहर में डूबने से दो लोगों की दर्दनाक मौत

बीकानेर। जिले में दो अलग अलग हादसों में पानी में डूबने से दो लोगो की मौत की खबर सामने आई है।  उदयरामसर गांव में खेत पर कार्यरत मजदूर सांवरमल जाट की डिग्गी में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे संबंधी रिपोर्ट मृतक के पिता पूर्णाराम जाट ने गंगाशहर पुलिस को देकर मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार नोखा का निवासी सांवरमल पिछले तीन वर्षों से कुलदीप यादव के खेत में काम कर रहा था। रविवार रात को वह खेत में पानी देने डिग्गी के पास गया, तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा। गंभीर हालत में उसे पीबीएम अस्पताल ट्रोमा सेंटर लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल सर्वा सिंह को सौंपी गई है। BIKANER NEWS

उधर, बीकानेर के पूगल क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में डूबने से 25 वर्षीय युवक मदन लाल मेघवाल की मौत हो गई। मृतक के भाई कालूराम मेघवाल की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, मदन लाल नहर में गिर गया था और डूब गया। समय रहते उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। शव का पोस्टमार्टम पूगल सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में किया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है। BIKANER NEWS

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0