बीकानेर: बिजली के खंभे सहित नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान हुई मौत

बीकानेर: बिजली के खंभे सहित नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान हुई मौत
बीकानेर: बिजली के खंभे सहित नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान हुई मौत

बीकानेर: बिजली के खंभे सहित नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान हुई मौत

बीकानेर। जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां बिजली के पोल पर काम करते समय पोल टूटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। क्या है पूरा मामला घटना नोखा के नवल बस्ती की है। मृतक के पिता रासीसर निवासी ओमप्रकाश पुत्र धर्माराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार, 8 जनवरी की दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच उनका बेटा राजाराम बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी दौरान वह जिस खंभे पर था, वह अचानक टूट गया। पोल टूटने के कारण राजाराम भी ऊंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरा।

पोल के साथ नीचे गिरने से राजाराम के सिर पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बीकानेर के पीबीएम (PBM) अस्पताल रेफर कर दिया। पीबीएम में इलाज के दौरान 11 जनवरी को राजाराम की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।