बीकानेर: तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत
बजरी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया.....

बीकानेर: तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत
बीकानेर। शहर के गंगाशहर इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब बजरी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक होने पर जयपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान अशोक चौधरी के रूप में हुई है, जो किसी काम से बाहर निकला था। गंगाशहर थाने से मिली जानकारी के अनुसार डंपर की रफ्तार काफी तेज थी और उसने अशोक को चपेट में ले लिया। डंपर के भारी पहिए अशोक के दोनों पैरों के ऊपर से निकल गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। BIKANER NEWS
हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत अशोक को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान अशोक की मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक के पिता भीयाराम जाट (निवासी नई लाइन, गंगाशहर) ने डंपर चालक के खिलाफ गंगाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। BIKANER NEWS
What's Your Reaction?






