बीकानेर: श्मशान के बरामदे में मिला शव, पहचान के प्रयास जारी
बीकानेर: श्मशान के बरामदे में मिला शव, पहचान के प्रयास जारी
बीकानेर। शहर के नत्थूसर गेट स्थित घाटी क्षेत्र में हरिजन श्मशान भूमि के बरामदे में मंगलवार सुबह लगभग 9:15 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही खिदमतगार ख़ादिम सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सदस्य सोएब, मोहम्मद जुनैद और राजकुमार खड़गावत एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद नया शहर थाना पुलिस के एएसआई राकेश गोदारा, रामविलास एवं प्रदीप सीएल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल ले जाकर डॉक्टरी जांच करवाई गई, जहां शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में सूचना भिजवाई जा रही है और पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।
digeshbapeu