बीकानेर: ट्रीटमेंट प्लांट में मिला सफाईकर्मी का शव, देर रात से था लापता
बीकानेर: ट्रीटमेंट प्लांट में मिला सफाईकर्मी का शव, देर रात से था लापता
बीकानेर। नोखा के जोरावरपुरा स्थित पालिका के ट्रीटमेंट प्लांट पर काम करने वाले सफाईकर्मी कालुराम की ड्यूटी के दौरान अचानक गुमशुदगी के बाद शनिवार सुबह उसका शव प्लांट के अंदर मिला।
जानकारी के अनुसार, कालुराम शुक्रवार देर रात ड्यूटी के दौरान अचानक से गायब हो गया था। जब वह देर तक नहीं लौटा तो सहकर्मियों और नगर पालिका की टीम ने प्लांट और आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरू की। रात का अंधेरा और हालात अनुकूल न होने के चलते उसे ढूंढना संभव नहीं हो पाया।
इस बीच देर रात प्लांट के पास मोबाइल और जूते मिलने पर आशंका जताई गई कि वह प्लांट में गिर गया है। इसके बाद पुलिस और पालिका की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। शनिवार अलसुबह ट्रीटमेंट प्लांट के अंदर उसका शव मिला, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसको लेकर अब वाल्मीकि समाज में आक्रोश है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
2
Wow
0