बीकानेर में रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर में रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
बीकानेर। आज सुबह करीब 8 बजे जोड़बीड़ भैरू जी मंदिर रोड पर रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक मृत अवस्था में मिला। प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ट्रेन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान की टीम — सोयब, मोहम्मद जुनैद ख़ान और राजकुमार खड़गावत — एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची।
उधर, गंगाशहर थाना पुलिस के एएसआई गणेश अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया। आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरी जांच के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
घटनास्थल पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी से हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब तथा असहाय सेवा संस्थान से राजकुमार खड़गावत, मोहम्मद जुनैद, मलंग बाबा आदि मौजूद रहे।
फिलहाल पुलिस युवक की पहचान एवं हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।