बीकानेर में कोरोना का कहर, आज सामने आए तीन केस , अब तक नौ पॉजिटिव, विभाग ने जारी की अडवाइजरी
बीकानेर में कोरोना का कहर, आज सामने आए तीन केस , अब तक नौ पॉजिटिव, विभाग ने जारी की अडवाइजरी
Corona in Bikaner : देश और राजस्थान में पिछले कुछ समय से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, और बीकानेर भी इससे अछूता नहीं रहा। शुक्रवार, 13 जून 2025 को बीकानेर शहर में दो अलग-अलग क्षेत्रों से तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इस तरह, बीकानेर में अब तक कुल नौ कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पुखराज साध ने बताया कि नए मरीजों में दो कांताखतुरिया कॉलोनी और एक फड़बाजार क्षेत्र से हैं। तीनों मरीज वर्तमान में अपने घरों पर होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के घरों और आसपास के क्षेत्रों में स्क्रीनिंग शुरू करने की योजना बनाई है ताकि संभावित संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा सके।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीकानेर का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, जिसमें मास्क पहनना, भीड़भाड़ से बचना, और सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाना शामिल है। इसके अलावा, ऑक्सीजन की उपलब्धता, बेड्स, वेंटिलेटर्स, और पीपीई किट्स जैसी सुविधाओं की निगरानी भी तेज कर दी गई है।
इससे पहले 30 मई 2025 को बीकानेर में तीन अन्य कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें एक 12 वर्षीय बच्चा, 50 वर्षीय पुरुष, और 74 वर्षीय महिला शामिल थी। ये मरीज पवनपुरी, गंगाशहर, और जयपुर रोड क्षेत्रों से थे। इनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और सैंपलिंग भी की गई थी। इसके अलावा, जोधपुर में भर्ती एक बीकानेर निवासी भी पॉजिटिव पाया गया था।