बीकानेर में रिमझिम बारिश, उमस ने परेशान किया, इस दिन जारी हुआ अति भारी बारिश का बड़ा अलर्ट

बीकानेर में प्री-मानसून की दस्तक, कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना। जानिए किन क्षेत्रों में हुई तेज बारिश और क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान, पढ़े पूरी खबर

Jun 24, 2025 - 07:53
 0
बीकानेर में रिमझिम बारिश, उमस ने परेशान किया, इस दिन जारी हुआ अति भारी बारिश का बड़ा अलर्ट
BIKANER Weather :

बीकानेर में रिमझिम बारिश, उमस ने परेशान किया, इस दिन जारी हुआ अति भारी बारिश का बड़ा अलर्ट

BIKANER Weather : बीकानेर। शहर में प्री-मानसून की पहली बारिश ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को बीकानेर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग समय पर बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। जहां शहर में रिमझिम बारिश ने लोगों को राहत दी, वहीं कई ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश ने खेत-खलिहानों की रौनक बढ़ा दी।
 
सुबह से ही जिले में बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर के बाद सब्जी मंडी, गांधी नगर, करणी नगर, आकाशवाणी, म्यूजियम सर्किल, आईजी ऑफिस और पब्लिक पार्क जैसे इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं बजरंग धोरे और उसके आसपास के क्षेत्रों में कुछ समय के लिए मूसलाधार बारिश भी हुई।
 
बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक बीकानेर में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
 
बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25-27 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में पुनः 27 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
 
सरदारशहर शहर में सोमवार सुबह हुई तेज हुई बारिश दौरान लेडीज मार्केट में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक हवेली का छज्जा गिरने से 5 लोग मलबे में दब गए, जिनमें 3 की मौत हो गई और दो घायल हो गए। कुछ लोग बारिश से बचाव के लिए प्रयास कर रहे थे, उस दौरान हादसा हुआ।