बीकानेर समेत 8 शहरों में दौड़ेंगी ई-बसें, नए साल में मिलेगी सौगात, पर्यावरण और जनता दोनों को फायदा
बीकानेर समेत राजस्थान के 8 शहरों में 2026 से स्मार्ट ई-बसें दौड़ेंगी। प्रदूषण कम, यातायात सुचारू, आधुनिक AC बस, स्मार्ट टिकटिंग और चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाएं। पर्यावरण और जनता दोनों को फायदा, रोजगार के नए अवसर E-buses will run in Bikaner
बीकानेर समेत 8 शहरों में दौड़ेंगी ई-बसें, नए साल में मिलेगी सौगात, पर्यावरण और जनता दोनों को फायदा
बीकानेर न्यूज़। राजस्थान के बीकानेर सहित आठ शहरों में नए साल से इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। इनके लिए सभी शहरों में स्मार्ट डिपो का काम चल रहा है। यह काम दिसंबर 2025 तक पूरा करना है। डिपो का काम पूरा होते ही केंद्र की ओर से पूरे राज्य में पहले चरण में 675 और दूसरे चरण में 425 ई-बसें आएंगी। एसी सुविधायुक्त यह बसें 9 मीटर और 12.5 मीटर लंबी होगी। E-buses will run in Bikaner
ज्यादा लोग इनमें कर सकेंगे सफर
ये बसें बीकानेर के नए इलाकों को कवर करते हुए सुगम और सुरक्षित यात्रा करवाएंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा लोग इनमें सफर करेंगे। इससे शहर में पार्किंग और जाम से निजात मिलेगी। पीएम ई-बस सेवा का उद्देश्य शहर को क्लीन, स्मार्ट और कनेक्ट करना है। बीकानेर में ये बसें विभाग की ओर से निर्धारित रूट पर ही चलेंगी। नए रूट की जरुरत हुई तो पूरा प्लान बनाकर स्वीकृत किए जाएंगे। पहले चरण में उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, कोटा, अजमेर में ये बसें चलाई जाएंगी। E-buses will run in Bikaner
शहर को यह होगा फायदा
-ई-बसों के संचालन से डीजल बसों से मुक्ति मिलेगी, प्रदूषण मुक्त होगा शहर।
-बेहतर रूट मैनजमेंट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ने से प्राइवेट वाहनों पर निर्भरता घटेगी।
-ट्रैफिक जाम कम होगा, ट्रेवल टाइम घटेगा।
-लोग निजी वाहनों को छोड़ ई-बसों में ज्यादा सफर करेंगे।
-पार्किंग और जाम की स्थिति नहीं होगी।
-बस चालक, चार्जिंग स्टॉफ, टेक्नीशियन, टिकट ऑपरेटर, प्रशासनिक कार्यों में स्थानीय युवाओं को नौकरियां मिलेगी।
-शहर में पर्यटन के प्रमुख इलाके प्रदूषण मुक्त रहेंगे।
-शहर के बाहर के इलाकों में भी सिटी ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं बढ़ेगी।
सभी तरीके की मिलेगी सुविधाएं
-एसी सुविधा युक्त बसें 9 मीटर और 12.5 मीटर लंबी होगी।
-शहर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, स्मार्ट डिपो और बस ट्रैकिंग सिस्टम लगेंगे।
-कैशलेस टिकटिंग की सुविधा होगी।
-रात में चार्जिंग और दिन में शिड्यूलिंग से बस सेवा नियमित मिलेगी।
-यात्रियों को टिकट के लिए क्यूआर कोड, मोबाइल एप बुकिंग और स्मार्ट कार्ड जैसी सुविधाएं मिलेगी। E-buses will run in Bikaner
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
1
Funny
0
Angry
1
Sad
1
Wow
0