करणी इंडस्ट्रियल एरिया में धमाका: दुकान में कमर्शियल सिलेंडर फटा, दो अन्य दुकानों में 106 अवैध सिलेंडर बरामद

Nov 18, 2025 - 11:11
 0  132
करणी इंडस्ट्रियल एरिया में धमाका: दुकान में कमर्शियल सिलेंडर फटा, दो अन्य दुकानों में 106 अवैध सिलेंडर बरामद

करणी इंडस्ट्रियल एरिया में धमाका: दुकान में कमर्शियल सिलेंडर फटा, दो अन्य दुकानों में 106 अवैध सिलेंडर बरामद

बीकानेर। करणी औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार शाम एक दुकान में कमर्शियल गैस सिलेंडर फटने से अचानक आग लग गई। धमाके की आवाज सुनते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर फायर ऑफिसर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

आग बुझाने पहुंची टीम को मिली बड़ी जानकारी

आग के दौरान फायर ऑफिसर को सूचना मिली कि आसपास की दुकानों में बड़ी संख्या में अवैध गैस सिलेंडर छिपाकर रखे गए हैं।

इस पर उन्होंने तुरंत रसद विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव और प्रवर्तन अधिकारी पवन कुमार सुथार मौके पर पहुंचे।

दुकानों के ताले तोड़ जांच की गई

स्थानीय लोगों ने टीम को दो और संदिग्ध दुकानों में सिलेंडरों के अवैध भंडारण की जानकारी दी। इसके बाद मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस की उपस्थिति में दोनों दुकानों के ताले तोड़े गए।

जांच के दौरान—

  • एक दुकान से 23 घरेलू गैस सिलेंडर

  • दूसरी दुकान से 77 घरेलू सिलेंडर

  • 6 कमर्शियल सिलेंडर

बरामद किए गए। कुल 106 अवैध सिलेंडर मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0