बीकानेर: बाप ने 5 लाख में किया अपनी नाबालिग बेटी का सौदा, 50 साल के अधेड़ से करवाया निकाह

बीकानेर: बाप ने 5 लाख में किया अपनी नाबालिग बेटी का सौदा, 50 साल के अधेड़ से करवाया निकाह
बीकानेर न्यूज़। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी का सौदा 5 लाख रुपये में कर दिया और जबरन उसका निकाह 50 साल के व्यक्ति से करा दिया। मां ने इस निकाह का विरोध किया, तो उसे घर में बंद कर दिया गया। आरोप है कि पति, बेटा और अन्य लोग नाबालिग बेटी को धमकाकर घर से ले गए और उसे तीन दिन तक एक घर में बंधक बनाकर रखा। BIKANER NEWS
घटना की पूरी कहानी 6 अगस्त से शुरू हुई, जब आरोपी पिता और उसके सहयोगी, बेटी को जबरन एक अज्ञात स्थान पर ले गए। 9 अगस्त की रात उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया और देर रात जबरन निकाह की रस्में करवाई गईं। निकाह के बाद 50 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिग के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिस पर बच्ची ने विरोध किया और मौका पाकर भागकर अपनी मां के पास पहुंच गई। BIKANER NEWS
पीड़िता की मां ने 12 अगस्त को खाजूवाला थाने में आरोपियों (पति, बेटे, 50 वर्षीय व्यक्ति समेत 11 लोगों) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत के अनुसार, पीड़ित बच्ची के बयान लिए जाएंगे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। BIKANER NEWS
What's Your Reaction?






