चिंकारा शिकार प्रकरण में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, फरार शिकारी जसवंत बावरी गिरफ्तार

Aug 1, 2025 - 20:16
 0  2
चिंकारा शिकार प्रकरण में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, फरार शिकारी जसवंत बावरी गिरफ्तार

चिंकारा शिकार प्रकरण में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 
फरार शिकारी जसवंत बावरी गिरफ्तार

बीकानेर न्यूज। कानासर रोही में 27 जुलाई 2025 को दो चिंकारा हिरण शिकार प्रकरण एवं 24 मई 2018 में 19 जेएमडी बदरासर में चिंकारा  हिरण शिकार प्रकरण में फरार चल रहे आदतन शिकारी जसवंत बावरी को वन विभाग की टीम ने आखिरकार दबोच लिया है। जसवंत को बदरसर गांव से 31 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
वन विभाग की जांच में सामने आया है कि जसवंत बावरी 27 जुलाई को कानासर रोही में घटित दो चिंकारा हिरण शिकार प्रकरण एवं वर्ष 2018 में 19 जेएमडी बदरसर क्षेत्र में हुए चिंकारा शिकार प्रकरण में वांछित आरोपी था। उसी मामले में शामिल उसके भतीजे मखन लाल बावरी को भी 1 अगस्त को हिरासत में लिया गया।
टीम ने कार्रवाई के दौरान एक मोटरसाइकिल और एक लंबी बंदूक भी बरामद की। दोनों आरोपियों को शुक्रवास को कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल बीकानेर भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व क्षेत्रीय वन अधिकारी बीकानेर उत्तर महावीर रूहिल ने किया। उनकी टीम में वनपाल जेठमल शर्मा, सहायक वनपाल राजूराम, लक्ष्मीकांत, वनरक्षक हनुमानराम, भीम सिंह, कमल कुमार, केसाराम, विद्या चौधरी और पार्वती की विशेष भूमिका रही।
यह शिकार प्रकरण वन विभाग की सतर्कता और कार्रवाई की बड़ी मिसाल बनकर सामने आया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0