नापासर के शिक्षक सोहनलाल गोयल को स्टार एक्सीलेंट अकादमी में गुरु श्री सम्मान समारोह आज

Sep 6, 2025 - 21:44
 0  47
नापासर के शिक्षक सोहनलाल गोयल को स्टार एक्सीलेंट अकादमी में गुरु श्री सम्मान समारोह आज

नापासर के शिक्षक सोहनलाल गोयल को स्टार एक्सीलेंट अकादमी में गुरु श्री सम्मान समारोह आज

बीकानेर न्यूज़। नयाशहर थाना रोड स्थित स्टार एक्सीलेंट अकादमी की ओर से  शाम 4 बजे गुरु श्री सम्मान समारोह आयोजित हुआ, नापासर के आदर्श शिक्षक सोहन लाल गोयल को नापासर में सांसी मोहल्ले में शिक्षा की अलख जगाने के लिए इस अवार्ड से नवाजा गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य मनोज दीक्षित (कुलगुरु, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय) थे, जबकि अध्यक्षता कुंजीलाल स्वामी (ओएसडी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार) ने की थी ।समारोह में राजेन्द्र कुमार पुरोहित (प्राचार्य डूंगर महाविद्यालय), नवदीप सिंह बैस (प्राचार्य महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय), डॉ. पंकज कुमार धानका (DSW–वेटरनरी विश्वविद्यालय), महेंद्र कुमार शर्मा (संयुक्त निदेशक बीकानेर संभाग), रामगोपाल शर्मा (जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक), किशनदान चारण (जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक व माध्यमिक) और अशोक कुमार शर्मा (स्टाफ ऑफिसर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विशिष्ट अतिथि रहें,
यह आयोजन वेटरनरी ऑडिटोरियम में हुआ,
कार्यक्रम का संचालन अकादमी के डायरेक्टर डॉ. राहुल पंचारिया करेंगे। नापासर के आदर्श सेवानिवृत शिक्षक सोहन लाल गोयल पिछले लंबे समय से अपने स्वयं के खर्चे से सांसी मोहल्ले में गरीब बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं, उन्होंने ऐसे बच्चों को शिक्षा संबंधित सभी सामग्री मुहैय्या करवाने का कार्य भी किया जाता है,इसी तरह इसी वर्ष सांसी समाज के एक दो छात्र छात्राये बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लेकर आए , जिसको लेकर आदर्श शिक्षक सोहन लाल गोयल एवं नापासर के सामाजिक लोगों द्वारा उन बच्चों को नगद राशि सहित अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0