चलती ट्रेन से लटकना पड़ा भारी, बीकानेर से सफर कर रहे युवक की दोनों टांगें गंभीर घायल

चलती ट्रेन से लटकना पड़ा भारी, बीकानेर से सफर कर रहे युवक की दोनों टांगें गंभीर घायल
बीकानेर न्यूज़। बाड़मेर-कालका एक्सप्रेस में बीकानेर से यात्रा कर रहे युवक को चलती ट्रेन से बाहर लटकना भारी पड़ गया। रविवार सुबह करीब 5:30 बजे हरियाणा के डबवाली स्टेशन के पास गोपी राम नामक यात्री ट्रेन के डिब्बे के गेट पर पैर लटकाकर बैठा था। पथराला स्टेशन पार करते समय दोनों टांगें ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गईं, जिससे एक टांग में गंभीर चोट व दूसरी में फ्रैक्चर हो गया।
तत्काल उपचार और अस्पताल रेफरल
ट्रेन डबवाली पहुंचते ही सूचना पर कुलवंत सिंह (एम्बुलेंस सेवा ट्रस्ट, डबवाली) मौके पर पहुंचे और घायल को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए गोपी राम को बीकानेर रेफर किया गया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है।
प्रशासन और रेलवे की अपील
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को चेताया है कि यात्रा के दौरान गेट या खिड़की से लटकना न सिर्फ खतरनाक बल्कि जानलेवा साबित हो सकता है। सुरक्षा के लिए यात्रा नियमों का पालन करें।
What's Your Reaction?






