तुलछी धारणियां कैंसर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर भवानी सिंह राठौड़ ने किया जटिल सर्जरी का कमाल

पसलियों से नया जबड़ा बनाकर बचाई ज़िंदगी — बीकानेर में हुआ दुर्लभ ऑपरेशन
तुलछी धारणियां कैंसर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर भवानी सिंह राठौड़ ने किया जटिल सर्जरी का कमाल
बीकानेर न्यूज़। सड़क दुर्घटना में जबड़ा पूरी तरह टूट चुका था, चेहरा विकृत हो चुका था, दर्द असहनीय था, लेकिन बीकानेर के तुलछी धारणियां केसर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर भवानी सिंह राठौड़ ने ऐसा कमाल किया कि घायल युवक को न केवल नया जबड़ा मिला बल्कि चेहरा भी सामान्य बना रहा।25 वर्षीय बबलू, निवासी कोलायत, एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके ऊपरी जबड़े(Maxilla) की हड्डियां कई हिस्सों में टूट चुकी थीं और आगे का जबड़ा पूरी तरह चूर-चूर हो चुका था। युवक को तत्काल तुलछी धारणियां कैंसर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल लाया गया।
हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. सुनील धारणिया ने बताया कि यह एक अत्यंत जटिल एवं जोखिमपूर्ण सर्जरी थी, जिसे हॉस्पिटल के युवा व प्रतिभाशाली डॉक्टर भवानी सिंह राठौड़ ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया। ऑपरेशन के दौरान मरीज की पसलियों से हड्डी का टुकड़ा निकालकर जबड़े में लगाया गया। इसके साथ ही प्लेट और स्क्रू की मदद से जबड़े की हड्डियों को फिर से जोड़ा गया।
डॉ. राठौड़ ने बताया कि इस सर्जरी में विशेष माइक्रो तकनीक और गहन विशेषज्ञता की आवश्यकता थी। यह संभवतः बीकानेर में इस प्रकार की पहली सर्जरी है, जिसमें पसलियों से हड्डी निकालकर एक नया जबड़ा तैयार किया गया।सर्जरी के बाद बबलू पूरी तरह सुरक्षित है और पिछले 5 दिनों से उपचाराधीन है। राहत की बात यह है कि चेहरे पर कोई विकृति नहीं आई है और मरीज सामान्य रूप से बोल और खा सकता है। दुर्घटना में जबड़ा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ, डॉक्टर भवानी सिंह राठौड़ ने पसली की हड्डी से नया जबड़ा बनाकर जोड़ा है,
डॉक्टर भवानी सिंह राठौड़ की टीम का जटिल ऑपरेशन
बीकानेर में संभवतः अपनी तरह का पहला सफल केस है,,मरीज अब पूर्णतया स्वस्थ और खतरे से बाहर हैं ,मंगलवार दोपहर को मरीज को अपने परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।हॉस्पिटल की डायरेक्टर एडवोकेट शशि धारणिया ने इस सफल सर्जरी के लिए हॉस्पिटल के युवा ,प्रतिभावान डॉक्टर भवानी सिंह राठौड़ को बधाई दी है
What's Your Reaction?






