मॉक ड्रिल: बीकानेर में हुआ प्लेन क्रैश, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश की मॉक ड्रिल की गई जिसमें प्रशासन, पुलिस, वायुसेना और मेडिकल टीमों ने हिस्सा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन और समन्वय प्रणाली का रियल टाइम अभ्यास किया गया।

Jul 4, 2025 - 20:59
 0  1
मॉक ड्रिल: बीकानेर में हुआ प्लेन क्रैश, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

मॉक ड्रिल: बीकानेर में हुआ प्लेन क्रैश, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

बीकानेर। बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक प्लेन क्रैश की फुल स्केल इमरजेंसी मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य वास्तविक आपातकालीन परिस्थिति में सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को जांचना था।

मॉक ड्रिल की कमान एयरपोर्ट डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह बघेला ने संभाली। ड्रिल में एक काल्पनिक विमान हादसे की स्थिति को रिक्रिएट किया गया, जिसमें रेस्क्यू ऑपरेशन, मेडिकल सहायता और आग बुझाने की प्रक्रिया को रियल टाइम में अंजाम दिया गया।

इस अभ्यास में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, वायुसेना, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन दल और अस्पताल स्टाफ ने भाग लिया। जैसे ही विमान हादसे की सूचना दी गई, सभी संबंधित विभागों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला

डायरेक्टर बघेला ने कहा कि, "इस तरह की मॉक ड्रिल से हमारी तैयारियाँ परखी जाती हैं और वास्तविक आपात स्थिति में हम पहले से बेहतर प्रतिक्रिया दे सकते हैं।"

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0