नौरंगदेसर बस स्टैंड पर भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर की टक्कर से मोटर साईकिल सवार एक युवक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल, देखे वीडियो

Aug 2, 2025 - 08:02
Aug 2, 2025 - 08:04
 0  229
नौरंगदेसर बस स्टैंड पर भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर की टक्कर से मोटर साईकिल सवार एक युवक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल, देखे वीडियो

नौरंगदेसर बस स्टैंड पर भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर की टक्कर से मोटर साईकिल सवार एक युवक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

बीकानेर न्यूज।नापासर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर स्थित नौरंगदेसर बस स्टैंड चौराहे पर शुक्रवार रात को करीब 10 बजे के आस पास एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर नंबर RJ 23 GD 4786 के चालक ने नापासर से नौरंगदेसर की ओर आ रही मोटरसाइकिल RJ 07 SH 3366 को चौराहा क्रॉस करते समय जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे।हादसे में पवन (20), निवासी जसरासर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं सुनील (20), निवासी जसरासर और अभिषेक (25), निवासी करमीसर को गम्भीर अवस्था में पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर हेड कांस्टेबल किशन सिंह को मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। वाहनों को साइड में करवाकर रास्ता चालू करवाया गया है,

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 1
Wow Wow 0